कासगंज: जिला सूचना कार्यालय, कासगंज में प्रतिदिन आने वाले समाचार पत्रों की रद्दी जमा हो गई है। जिसे विक्रय किये जाने के लिये रद्दी क्रेताओं से कुटेशन आमंत्रित किये गये हैं।
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि माह नवम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2021 तक जमा उक्त कटे फटे समाचार पत्रों की रद्दी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में आकर देखी जा सकती है। इच्छुक फर्में रद्दी क्रय करने के लिये अपने कुटेशन क्रय दर सहित विकास भवन के कक्ष संख्या 46 में स्थित जिला सूचना कार्यालय कासगंज में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें।
————-