सोंरो जी (कासगंज) राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सोरों में चल रहे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण 2022 का समापन दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन ग्राउंड सोरों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया ।
प्रतियोगिता में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सोरों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय द्वारा फीता काटकर 1500 व 400 मीटर दौड़ का शुभारम्भ किया गया । इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।