कासगंज: मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन श्री संजय सिंह गंगवार 05 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे, लोक निर्माण विभाग कासगंज के निरीक्षण भवन पर आयेंगे। अपरान्ह 01 बजे, शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों और मेधावी छात्र छात्राओं के वीरांगना अवंतीबाई कन्या इंटर कालेज, नगला बरी, साक्षी धाम, सिढ़पुरा में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में भाग लेंगे। अपरान्ह 02 बजे वहां से निरीक्षण भवन के लिये प्रस्थान करेंगे।
————–