कासगंज: सोरों सूकर क्षेत्र की पावन धरा धाम पर पौराणिक एवं प्राचीन प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष 2024 दिव्य भव्य अमृत कुंभ का विधिवत हवन पूजन व आरती के साथ फीता काटकर भव्य शुभारंभ देर सायं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार संदीप सिंह जी के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बृज बहादुर भारद्वाज,जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि बॉबी कश्यप नगर पालिका चेयरमैन सोरों व जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।


शुभारंभ के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल एसडीएम कासगंज, ईओ सोरों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष 2024 दिव्य भव्य अमृत कुंभ को एकरूपता और भव्यता प्रदान करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

मेला ग्राउण्ड, हरि की पौड़ी, धर्मशाला, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया है। मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने, वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, चेंजिंग स्थल, पेयजल, अग्निशमन व्यवस्थाओं के साथ ही दुकानों, स्टालों, झूलों, पण्डाल आदि को व्यवस्थित ढंग से लगवाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये मेला ग्राउण्ड में पुलिस चौकी बनाई गई है। एसडीएम कासगंज कोे मेला मजिस्टेªट बनाया गया है। मेले में विभिन्न स्टालों के साथ ही मंच पर दिन और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन, भजन सन्ध्या सहित अनेकों कार्यक्रम कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *