*पटियाली।* ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली के तेज तर्रार खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत जी को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के अधिकारियों के पटियाली ब्लॉक में आने की खबर जैसे ही मिली तो आनन-फानन में पूरे ब्लॉक को हाई अलर्ट पर रखा गया साथ ही साथ प्रत्येक विद्यालय प्रभारी से व्यक्तिगत अनुरोध कर विद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए उसी क्रम में गुरुवार को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली के अंतर्गत आने वाले कम्पोजिट विद्यालय पटियाली,प्राथमिक विद्यालय नगला सहजन एवं बी0आर0सी0का दौरा किया तथा विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर,स्वच्छ पेयजल, शौचालय,छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड की प्रगति,यूनिफार्म,पाठ्य पुस्तकों का वितरण,स्मार्ट क्लास के संचालन के विषय में डाटा आधारित रिपोर्ट हासिल की आपको बता दें एक लंबे समय से राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम जनपद में डेरा डाले हुए हैं जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में कुछ विद्यालयों का दौरा कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करनी है

राज्य परियोजना की टीम का साथ पटियाली ब्लॉक के अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा दिया गया साथ ही साथ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने पटियाली ब्लॉक में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन चंद्रदेव दीक्षित,अरविंद यादव,सत्येंद्र सिंह एसआरजी जितेन्द्र सिंह,एआरपी आनंद कुमार,रंजीत सिंह विशाल चतुर्वेदी,एमडीएम प्रभारी प्रदीप यादव, शिवप्रताप,सूर्यकांत एवं अमित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे परियोजना की टीम ने पटियाली की व्यवस्थाओं और विद्यालयों के संचालन एवं बच्चों की प्रगति पर संतोष जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की भूरि भूरि प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *