कासगंज: राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की मा0 उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती सुषमा सिंह तथा आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित 25 अप्रैल 2022 को जनपद कासगंज के सोरों स्थित गेस्ट हाउस में आकर महिला जनसुनवाई करेंगी तथा अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।
उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जी प्रातः 10ः15 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में बैठक करेंगी। पूर्वान्ह 10ः45 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक आयोजित जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई में प्रतिभाग करेंगी। अपरान्ह 2 बजे से महिला जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केन्द्र, बाल संरक्षण गृह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि का निरीक्षण करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जनपद की ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हों, तो त्वरित न्याय एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने हेतु उक्त महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता शिविर में अपनी समस्या के विवरण सहित 25 अप्रैल को सोरों गेस्ट हाउस में उपस्थित हों।