महिलाओ को संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिये लगाया गया कैम्प
महिलाओं की सुरक्षा शासन की प्राथमिकता -निर्मला दीक्षित
कासगंज: मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग,उ0प्र0 श्रीमती निर्मला दीक्षित जी की अध्यक्षता में नदरई गेट कासगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक व महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
श्रीमती निर्मला दीक्षित ने सर्वप्रथम विभिन्न संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी की। जिसमें महिला थाना प्रभारी से अप्रैल से लेकर अब तक आयी शिकायतों व उन पर कृत कार्यवाही की जानकारी ली। अध्यक्ष बाल संरक्षण केन्द्र से बाल विवाह के प्राप्त प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि मई में पटियाली में एक प्रकरण आया था बच्ची को उसकी मॉ के सुपुर्द कर दिया गया था। रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोष के लम्बित प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देश दिये। वन स्टाप सेन्टर पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गयी।
सदस्य महोदया ने कॉलेजों में छात्राओं हेतु शिकायत प्रकोष्ठ बनवाने, बाल सेवा योजना के तहत अध्ययनरत बच्चोें की सूची बाल संरक्षण केन्द्र व चिकित्सा विभाग को देते हुये उन बच्चों की विशेष देख-रेख करने, जनपद में मूक बधिर बच्चों की शिक्षा हेतु सांकेतिक विद्यालय हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी प्रदान किये।
तदोपरांत जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित 08 महिलाओं द्वारा अपनी समस्यायें शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारित कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो त्वरित न्याय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती हैं। उन्होंने गत जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
महिला सशक्तिकरण हेतु एक कैम्प का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों महिलाओं के लिये संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। श्रीमती दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलायें स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बनें तथा अपने अधिकारों को पहचानें। जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। महिलायें इनका भरपूर लाभ उठायें।
इस अवसर पर सी0ओ0 दीप कुमार पंत, जिला प्रोबेशन अधिकारी ओ0पी0 यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, चिकित्साधिकारी, महिला थाना प्रभारी, महिला कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।