कासगंज: मण्डल स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिता (कौशलाथॉन) में जनपद कासगंज की चार छात्राओं ने मण्डल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुये जनपद का नाम रौशन किया गया है। जिसमें से दो छात्रायें सरिता व दीक्षा ने नॉवल्टी टाकीज के सामने स्थित डी.पी.जी. संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र पर फैशन डिजाइनर सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अन्य दो छात्रायें मंदाकिनी व मैनाज ने गंजडुण्डवारा में कादरगंज रोड पर स्थित बी.आई.आई.टी. के प्रशिक्षण केन्द्र पर ब्यूटी एण्ड वैलनेस सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
अब इन छात्राओं को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर कुलश्रेष्ठ, उ.प्र. कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक सुरजीत सिंह एवं उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक आदि ने विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
