कासगंज: मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 शासन श्रीमती पूजा बाल्मीकि द्वारा जनपद का भ्रमण कर कासगंज, सोरों, अमांपुर, गंजडुण्डवारा सहित समस्त सफाई कर्मचारियों की समस्या, शिकायतों की जानकारी ली और उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

श्रीमती पूजा द्वारा नगर पालिका कासगंज के सभागार में बैठक कर स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम 2013 के अंतर्गत जनपद में चयनित स्वच्छकारों के पुनर्वास, रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के शासन द्वारा निर्धारित वेतन, भत्ते, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय, ईएसआई कार्ड, ईपीएफ कटौती, उपकरण किट, मेडीकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ति एवं कर्मचारियों की पदोन्नति आदि के सम्बंध में सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।

बैठक में बताया गया कि निकाय सफाई कर्मचारियों को काफी समय से सफाई उपकरण नहीं दिये गये हैं। माह जुलाई और अगस्त का अभी वेतन भी नहीं मिला है। बैकलॉग सफाई कर्मचारी बाबू पद का कार्य कर रहे हैं, उनसे मूल पद का कार्य लिया जाये। संविदा सफाई कर्मचारियों के मानदेय से 2600 रू0 प्रतिमाह काटे जा रहे हैं। ठेका सफाई कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बनवाया जाये। ठेका पर कार्य कर रहे अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों के खाते खुलवाकर इनका वेतन बैंक खाते के माध्यम से दिया जाये। बिना खाताधारक ठेका कर्मचारी वर्षों से मात्र 03 हजार रू0 माह पर कार्य कर रहे हैं। संविदा कर्मियों को एरियर एवं साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जा रहा है।

तत्पश्चात श्रीमती पूजा ने कासगंज नगर की मलिन बस्ती वार्ड नं0 01 का निरीक्षण कर स्वच्छकार महिलाओं से डोर टू डोर वार्ता कर पुनर्वास एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित होने की जानकारी ली। वार्ड भ्रमण के दौरान व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, आवास, पेंशन, गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के उत्थान हेतु रोजगार, प्रशिक्षण, स्वच्छकारों को मेनुअल स्केवेंजर के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि वितरण तथा महिला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों आदि के सम्बंध में बातचीत की।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *