दो अनुपस्थित नोडल अधिकारियों का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने के निर्देश
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा ग्राम पंचायत पवसरा की उचित दर विक्रेता गीता देवी की दुकान के औचक निरीक्षण में पाया कि उचित दर विक्रेता द्वारा कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन करने पर पाया गया कि विनीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/नामित नोडल अधिकारी पवसरा द्वारा विगत माह का अवशेष समायोजित कराये बिना व स्टाक रजिस्टर अध्यावधिक व सत्यापित कराये बिना ही खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता देवी द्वारा उपजिलाधिकारी कासगंज के आदेशों द्वारा नामित नोडल अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता देवी नामित नोडल अधिकारी ग्राम पवसरा का माह अप्रैल 2022 का वेतन रोकने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं। साथ ही विनीता देवी को तीन दिन के अन्दर अपना लिखित स्पष्टीकरण डीएसओ के माध्यम से उनके समक्ष
प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बिर्सुआ के उचित दर विक्रेता संतोष कुमार की दुकान का निरीक्षण किया गया। यहां खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। मौके पर नोडल अधिकारी/आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी अनुपस्थित थीं। स्टाक रजिस्टर के सत्यापन में पाया गया कि नोडल अधिकारी/आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी द्वारा विगत माह का अवशेष समायोजित नहीं कराया गया है व स्टाक रजिस्टर अध्यावधिक/सत्यापित नहीं किया गया है। नोडल अधिकारी ग्राम बिर्सुआ के रूप में आदेशों की अवहेलना करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी का माह अप्रैल 2022 का वेतन रोकने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं, साथ ही नोडल अधिकारी/आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी को तीन दिन के अंदर अपना लिखित स्पष्टीकरण डीएसओ के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।