बदायूं शिखर
कासगंज: जनपद में ई-पाॅष मषीनों के माध्यम से शनिवार 20 जून से 30 जून 2020 तक उचित दर विक्रेताओं के द्वारा राषनकार्ड धारकों को निःषुल्क राषन वितरण किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के राषन कार्डों पर 05 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से एवं इसके अतिरिक्त जिले के समस्त कार्डधारकों को एक कि0ग्रा0 चना प्रति राषन कार्ड निःषुल्क वितरित किया जायेगा।
आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत जनपद में प्रवासी मजदूरों के अस्थायी राषन कार्डों पर 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 02 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से तथा इसके अतिरिक्त एक कि0ग्रा0 चना प्रति राषन कार्ड निःषुल्क वितरित किया जायेगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि जनपद में यदि कोई प्रवासी/अवरूद्व मजदूर ऐसे हैं, जिनका किसी कारणवष अस्थायी राषन कार्ड नहीं बन सका है, तो वे सम्बन्धित ग्राम सचिव/पूर्ति निरीक्षक से संपर्क करके अपना अस्थायी राषनकार्ड अगले दो दिनों में अवष्य बनवा कर निःषुल्क राषन प्राप्त कर लें।
जिला पूर्ति अधिकारी ने निर्देष दिये हैं कि उचित दर विक्रेता गेहूं, चावल, चना वितरित करने हेतु रोस्टर के अनुसार मास्क लगे कार्डधारकों को बुलायें। दुकान पर भीड़ न लगायें। सोषल डिस्टेंस का पूर्ण पालन किया जाये। दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था रखें। उचित दर की दुकान 20 जून से वितरण समाप्त होने तक नियमित रूप से खुलेगी। उपभोक्ता ई-पाॅष मषीन पर अंगूठा लगाने से पूर्व साबुन से हाथों को अच्छी तरह से धोयें और सेनेटाइजर लगायें। यदि कोई उचित दर विक्रेता राषन नहीं देता है तो एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से षिकायत कर सकते हैं।
