कासगंज (सू0वि0) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के बताये गये आदर्शों और सिद्वांतों का सभी अनुकरण करें। गांधी जी ने प्रेम, सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। राजकीय कार्यों को अच्छे ढंग से गुणवत्ता के साथ ईमानदारी से करें। हमारा जीवन दर्शन गांधी जी के सिद्वांतों पर ही आधारित होना चाहिये।