शारदा जौहरी कालेज कासगंज सहित कुसुमा देवी महाविद्यालय जाटऊ अशोकपुर अमांपुर व गंजडुण्डवारा पीजी कालेज में हुआ समारोह का आयोजन
कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2022 को बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है-चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये शपथ दिलाई गई कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे मतदाता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। अतः सभी मतदाता 20 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और इसके लिए हम और आप मिल कर प्रयत्न करें कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की आवष्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। पीने के पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। मतदाताओं को वोट डालने में कोई दिक्कत न हो। विषेषकर महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में प्राथमिकता दी जाये। समस्त पोलिंग बूथों का बैरीकेटिंग के साथ ही सौंदर्यकरण भी करायें तथा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का अवष्य उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक होने के लिये शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सभी कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे कोविड नियमों एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कार्यक्रम आयोजित कर शपथ ग्रहण करायी गयी।
श्रीमती शारदा जौहरी न0पा0 कन्या महाविद्यालय कासगंज तथा तहसील सहावर के श्रीमती कुसुमा देवी महाविद्यालय जाटऊ अशोकपुर अमांपुर व तहसील पटियाली क्षेत्र के गंजडुण्डवारा पीजी कालेज गंजडुण्डवारा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया तथा उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को जारी निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड नियमों का पालन करते हुये समस्त स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों में शपथ दिलाई गयी तथा लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता, विषय पर निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।