कासगंज (सू0वि0)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 10 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विकास गोस्वामी ने बताया कि पीड़ितों को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने के लिये राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर अवसर का लाभ उठायें।
जनपद न्यायालय में कैण्टीन के ठेके की नीलामी कार्यवाही 07 अप्रैल को
कासगंज (सू0वि0)। अध्यक्ष नीलामी समिति/प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश विजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मामों स्थित जनपद न्यायालय कासगंज में खानपान कैण्टीन के ठेके की नीलामी कार्यवाही 07 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 4ः35 बजे नजारत अनुभाग में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति समय से उपस्थित होकर नीलामी कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालय नजारत जनपद न्यायालय कासगंज से प्राप्त की जा सकती है।
आग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम नं0 8923612421 संचालित
कासगंज (सू0वि0)। प्रभागीय वनाधिकारी कासगंज दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि नहर पटरी, सड़क पटरी स्थित संरक्षित वनों पर आग के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभाग स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। प्रभागीय कन्ट्रोल रूम का नं0 8923612421 है। जो हर समय संचालित रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति अग्नि दुर्घटना से सम्बन्घित सूचना उपलब्ध करा सकता है।
जनसामान्य की सुविधा हेतु अग्नि सम्बन्धी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी के मोबा0नं0 7839435140 या क्षेत्रीय वनाधिकारी कासगंज के मोबा0 नं0 9412517764 अथवा क्षेत्रीय वनाधिकारी पटियाली के मोबा0 नं0 8868833347 पर भी दी जा सकती है।
