कासगंजः जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक व्यक्तिगत एवं समूह उद्यम ऋण योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिन आवेदको ने अपने आवेदन पत्रों को डूडा कार्यालय में जमा किया है, उनका साक्षात्कार आज शुक्रवार 11 नवम्बर दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष सं0 32 में किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा ने समस्त आवेदकों से अपेक्षा की है कि वे आवेदन पत्र में संलग्न दस्तावेजों के सभी मूल प्रपत्रों सहित साक्षात्कार हेतु नियत समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
———–