संजय शर्मा
सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा का होगा समापन।
बदायूं । जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस तक संचालित “सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा” का समापन राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर कल आज किया जायगा।
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख सूचना कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिन में ११ बजे मालवीय आवास गृह बदायूं पर एकत्र होगे तथा सूचना के अधिकार को दुर्बल बनाने वाले तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजाराम…….”” का कीर्तन करेगे तदांतर सूचना के अधिकार को सशक्त व क्रियाशील बनाने हेतु ७५ आवेदन सूचना प्राप्ति हेतु विभिन्न विभागों में प्रेषित करेंगे।
समस्त सूचना कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की समयानुसार निर्धारित वेश में उपस्थिति आवश्यक है।