कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदों के उपनिर्वाचन के लिये आज 20 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकंेगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 जुलाई को होगी। 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी तथा अपरान्ह 03 बजे से प्रतीक आवंटन होगा। 04 अगस्त को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान तथा 05 अगस्त को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जायेगी। उक्त सभी कार्य एवं परिणाम की घोषणा सम्बंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर ही होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत के अंतर्गत 20 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के विवरण के अनुसार विकासखण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत मजराजात कासगंज के वार्ड नं0 11, तैयबपुर कमालपुर के वार्ड नं0 1, मनौटा के वार्ड नं0 4, ग्राम पंचायत बकसुल्ला खां के वार्ड नं0 5, करसरी हयातगढ़ी के वार्ड नं0 1, छावनी के वार्ड नं0 10, भिटौना के वार्ड नं0 15, फतेहपुर माफी के वार्ड नं0 2, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत नगला लाले के वार्ड नं0 10 व 07, तकुआवर के वार्ड नं0 10, होडलपुर के वार्ड नं011, चन्द्रपुरा गऊपुरा के वार्ड नं0 9, हरसैना के वार्ड नं0 15, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत पिथनपुर के वार्ड नं0 3, अलादीनपुर के वार्ड नं0 7, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत रसलुआसुलहपुर के वार्ड नं0 9, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत बंगश नगर के वार्ड नं0 1, विकासखण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत कुतुबपुर सराय वार्ड नं0 14 तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत खिरिया पट्टी के वार्ड नं0 10 में उपनिर्वाचन होना है।
————