*पटियाली।* परीक्षाओं का दौर खत्म होने के बाद परिषदीय स्कूलों में रिपोर्ट कार्ड वितरण की कार्रवाई शनिवार से शुरू हो गई है, इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर रिपोर्ट कार्ड बांटे जा रहे हैं

 

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल घौसगंज में ग्राम प्रधान मुनीष कुमार के हाथों बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटे गए तथा बच्चों को उपहार भेंट किए, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय घौसगंज में भव्य तरह के फूल मालाओं,गुलदस्ता एवं गुब्बारों से विद्यालय प्रांगण को सजाते हुए बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए इस दौरान रम्पुरा न्याय पंचायत के नोडल प्रभारी प्रदीप यादव की विशेष उपस्थिति में रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली उसके बाद सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण एवं भोजन कराने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रामसेवक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों एवं हमारे विद्यालय परिवार के विशेष सहयोग से रिपोर्ट कार्ड वितरण किए गए हैं हमारे सेवानिवृत्त होने से पूर्व इस प्रकार के कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय घौसगंज के प्रभारी श्री रामसेवक,प्राइमरी से रतन प्रकाश,सुरजीत सिंह,बृज किशोर,जसवीर सिंह दद्दा,मनोज कुमार,नरेश कुमार तथा सत्येंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *