कासगंज: राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित हुई शिक्षिका संतोष वर्मा
प्रत्येक विकास खण्ड से बेहतर कार्य करने वाले दो शिक्षक व एक ग्राम प्रधान को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें शासन से चयनित शिक्षिका संतोष वर्मा को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार से तथा प्रत्येक विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के दो शिक्षकों को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुये चयनित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड कासगंज के ग्राम सलेमपुर लाला के शिक्षक धनंजय प्रताप सिंह, नगला भूड़ से दीपाली गुप्ता, विकासखण्ड सोरों के ग्राम ब्रहमपुरी से दिलीप, हरनाथपुर से मंजू मिश्रा, विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम सैलई से ज्योति राठौर व सिढ़पुरा द्वितीय से तरन्नुम सिद्दीकी, विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम देवरी से शालू गोयल, बनियानी से राजरानी, विकास खण्ड सहावर के ग्राम नौगंवा से गरिमा प्रचंडिया व नगला कुबेर से मलिखान सिंह, विकास खण्ड पटियाली से नगला फुतू से अरविन्द यादव व बीनपुर से अर्चना अग्निहोत्री, विकासखण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम नगला पिलुआ से प्रमोद कुमार व थाना रोड गंजडुण्डवारा मौ0 कासिफ को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये बेहतर कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त के अतिरिक्त कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र की वार्डेन नीलिमा शर्मा तथा शिक्षिका प्रवीना दीक्षित को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समस्त विकास खण्डों से एक-एक ग्राम प्रधान जिसमंें विकास खण्ड सोरों के मौजमपुर हुसैनपुर से ग्राम प्रधान राजकुमारी, विकास अमांपुर के ग्राम अर्जुनपुर कदीम के ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह, विकास खण्ड सहावर के ग्राम फरौली की ग्राम प्रधान शीला देवी, विकास खण्ड कासगंज के ग्राम अथैया के ग्राम प्रधान ललित लोधी, विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम धोबियाई के ग्राम प्रधान दुर्गेश सिंह, विकास खण्ड पटियाली के ग्राम हथौड़ावन के ग्राम प्रधान रामगोपाल तथा विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम तरसी की ग्राम प्रधान प्रांजलि को भी विद्यालय में अच्छा कार्य कराने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सत्य मेव जयते फाउन्डेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं कु0 भारती को मोबाइल टेबलेट, कु0 काजल व भावना को गोल्ड की नोज पिन पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। इसी प्रकार मिलान फाउन्डेशन द्वारा छात्रा भावना व टीनू को मोबाईल फोन पुरस्कार में दिया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षको के हाथों में पूरा देश है। गुरूओं ने ही शिक्षा दीक्षा देकर हमें इस काबिल बनाया है।
जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप ने कहा कि मुझे इस अवसर पर यह बताते हुये खुशी हो रही है कि मेरे माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं और मैंने भी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी विद्यालय से ही प्राप्त की है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त उपस्थित शिक्षकगणों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि जनपद कासगंज की शिक्षा विभाग की टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। अपने जनपद में नामांकन बहुत बड़ी संख्या में हुआ है इतना नामांकन बड़े-बड़े जनपदों में भी नहीं हो पाया है साथ ही मिशन कायाकल्प में भी हमारा जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिसे हम पहले स्थान पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने घोषणा की, कि जनपद में सबसे ज्यादा नामांकन कराने वाले तीन विद्यालयों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिससे शिक्षण गण विद्यालय में कोई भी कार्य करा सकते हैं। उक्त पुरस्कार की घोषणा 30 सितम्बर के बाद की जायेगी।
आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
——–