कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगवाने हेतु एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल डब्लू डब्लू डब्लू डॉट सोलर रूफ टॉप डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना आवेदन पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्य अनुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी यूपी नेडा सोलर रूफ टॉप पोर्टल डॉट कॉम से ली जा सकती है। जिसमें वेण्डर्स की सूची भी उपलब्ध है, जिससे लाभार्थी अपने वेण्डर संयन्त्र स्थापनाकर्ता फर्म का चयन कर सकते हैं। संयन्त्र की स्थापना के बाद राज्य अनुदान यूपीनेडा द्वारा एवं कंेद्र अनुदान सम्बन्धित विद्युत विभाग के द्वारा संयन्त्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केन्द्र अनुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ता के लिए 01 कि0वा0 से 03 कि0वा0 तक प्रति कि0वा0 रू0 14588-00 अनुदान अनुमन्य है। जब कि 03 कि0वा0 से 10 कि0वा0 तक के संयन्त्र पर रू0 7294-00 प्रति कि0वा0 अनुदान अनुमन्य है। इस के अतिरिक्त 15 हजार रू0 प्रति कि0वा0 अधिकतम 02 कि0वा0 तक अर्थात अधिकतम 30 हजार रू0 राज्य अनुदान अनुमन्य है।

01 कि0वा0 क्षमता के सोलर पावर प्लाण्ट से लगभग 04 यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होगा। अर्थात 01 कि0वा0 क्षमता के संयन्त्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। जिससे उपभोक्ता को प्रतिमाह 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। इस प्रकार संयन्त्र पर व्यय की गयी पूर्ण धनराशि 03 से 04 वर्ष में वसूल हो जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा, एचडीएफसी बैंक के पास आगरा रोड, एटा से अथवा मोबा0 नं0 9415609025, 9458754747 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

—————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *