कासगंज। शहर के रेलवे रोड पर भगवान श्री चित्रगुप्त के नाम से द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को विधायक देवेंद्र राजपूत ने स्वयं जगह चिन्हित कर खुदाई शुरु कराई है।
दरअसल विधान सभा चुनाव के दौरान विधायक देवेंद्र राजपूत ने कायस्थ बंधुओं को भगवान श्री चित्रगुप्त के नाम से द्वार बनवाने का आश्वासन दिया था। इसी के तहत गुरुवार को कायस्थ समाज के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ, नारायण स्वरूप सक्सेना एडवोकेट,डॉ नीरज सक्सेना, बीपी सक्सेना, नितिन जौहरी, केके सक्सेना, दीपक सक्सेना विधायक के साथ रेलवे रोड पर पहुंचे। यहां एक भोजनालय के द्वार बनाने पर सहमति बनी। इसके बाद विधायक ने संबंधित स्थान पर खुदाई शुरु कराई। विधायक ने एक सप्ताह में द्वार का कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है।