कासगंजः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगज में आगामी 21 जनवरी 2023 को रोजगार/अपे्रन्टिस मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में न्यौली सुगर मिल नगरिया कासगंज से अप्रेन्टिस हेतु फिटर,बैल्डर,मशीनिष्ट एव इस्टूमेन्ट मैकेनिक व्यवसाय से आई0टी0आई0 पास युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
मेले में अम्बर इन्टप्राइजेज इण्डिया लिमिटेड नोयडा से एवं मुन्जल सोभा लिमिटेड गुरूग्राम हरियाणा से प्रतिभाग कर रही है। कम्पनियो द्वारा फिटर, इलैक्ट्रीशियन, बैल्डर, मशीनिष्ट, तथा पेन्टर व्यवसाय में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एव मेैकेनिकल, प्रोडेक्सन, इलैक्ट्रिक ब्राच में डिप्लोमा पासं और इण्टर मीडिएट एव स्नातक पास फ्रेसर युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। कम्पनियों द्वारा 10.200 से15000 रूपये प्रतिमाह मानदेय के साथ 80रूपये प्रति घंटे ओवर टाइम और मेडीकल केन्टीन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी इच्छुक अभ्यार्थी अपे्रन्टिस हेतु प्रशिक्षार्थी अपे्रन्टिस पोर्टल (ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्वतहण्पदद्धपर अपना रजिस्टेªशन कराकर संस्थान में समय से उपस्थित हो तथा अन्य रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एव छाया प्रति तथा चार फोटो लेकर संस्थान में 21 जनवरी 2023 तक उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाऐ।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दी है।
————-