कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों एवं स्थानीय षहरी एवं ग्रामीण कुषल/अकुषल षिक्षित युवाओं तथा विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षित कारीगरों को रोजगार से जोड़ने के लिये शासन द्वारा सेवा मित्र एप विकसित किया गया है। जिसमें पंजीकरण कराकर युवाओं को अपनी इच्छानुसार रोजगार प्राप्त हो सकेगा। सेवा मित्र एप में ऐसे पंजीकृत युवाओं के नाम, मोबाइल नं0, ट्रेड, पता प्रदर्षित होंगे। कार्य कराने की इच्छुक इकाइयां सीधे अभ्यर्थियों से संपर्क कर सकेंगी तथा अभ्यर्थी इच्छानुसार अपना रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से कौषल प्राप्त प्रवासी श्रमिकों/बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार जैसे इलैक्ट्रीषियन, फिटर, इलैक्ट्रानिक्स, मैकेनिक, आरएसी, बैल्डर इत्यादि में सेवायोजित कराने के उद्देष्य से सेवा मित्र एप तैयार किया गया है। कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल-सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर पंजीकरण हेतु उपलब्ध सेवा मित्र एप्लीकेषन पर आवेदन कर हार्ड कापी आवष्यक प्रमाणपत्रों सहित विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय प्रह्लादपुर कासगंज में जमा कर दें। तत्पष्चात सेवा प्रदाता सेवा मित्र एप्लीकेषन के अन्तर्गत कार्य कर सकेंगे।