कासगंज : सरकार के मिशन रोजगार तथा हर हाथ को काम देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा रोजगार मेला श्री शंकर सिंह महाविद्यालय सिद्धपुरा में आयोजित हुआ। रोजगार मेले में छः कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में 190 अभियार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 124 अभ्यर्थियों की चयन सूची कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा 10 लोगों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए तथा उपस्थित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं हेतु भविष्य में भी वृहद रोजगार मेला आयोजित करने का आग्रह किया। सेवायोजन अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल द्वारा सेवायोजन पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रबंधक, शंकर सिंह महाविद्यालय, महेश यादव द्वारा भविष्य में सिद्धपुरा में वृहद रोजगार मेले के आयोजन का आश्वासन दिया गया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी की गई।