कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा 24 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से चौधरी श्रीराम यादव महाविद्यालय, पटियाली में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 350 से अधिक रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन करेंगी।
सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0के0मित्तल ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर पोर्टल पर प्रदर्शित किसी भी कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन भी करें। कोई भी समस्या होने पर विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय अथवा 155330 नं0 पर संपर्क कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी अपना रिज्यूम, पंजीयन कार्ड एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रतियां, आधार कार्ड एवं 02 फोटो साथ लाकर 24 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
——————