कासगंज: विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के द्वारा युवाओं का किया गया चयन।

सरकार के मिशन रोजगार तथा हर हाथ को काम देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा श्री शंकर सिंह महाविद्यालय सिढ़पुरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले 06 कम्पनियों के प्रतिनिधि अभ्यर्थियों के चयन के लिये उपस्थित हुये। रोजगार मेले में 190 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0मित्तल ने बताया कि रोजगार मेले में उपस्थित हुये कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा 124 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिये साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया। रोजगार मेला समारोह में सिढ़पुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम सुंदर गुप्ता ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं हेतु भविष्य में भी रोजगार मेला आयोजित कराने का आग्रह किया।

सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा सेवायोजन पोर्टल के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं तथा रोजगार मेले मेें उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग की गई। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार से जुड़ें और अपना भविष्य उज्जवल बनायें।


—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *