कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज परिसर किसरौली रोड कासगंज में कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा आईटीआई कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक वृह्द रोजगार मेला आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि डा0 केतसिंह वर्मा तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि वृह्द रोजगार मेले में 16 कम्पनियों तथा 750 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार पाने के इच्छुक 450 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिनमें से 206 अभ्यर्थियों का रोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन कर लिया गया। इस प्रकार इस रोजगार मेले से जनपद के 206 होनहार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुये।
प्रधानाचार्य ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवाओं से आह्वाहन किया है कि कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा आईटीआई विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जरूर सम्मिलित हों और अपनी इच्छानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सरकार की योजना का लाभ उठायें।
————–