जनपद के 211 पात्रों को स्वतः रोजगार स्थापित करने के उददेश्य से 2.75 करोड़ रू0 का मिला ऋण
कासगंजः मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के लोक भवन में रोजगार संगम ऋण मेले का शुभारम्भ कर रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की रू0 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से प्रत्येक जनपद में किया गया।
जनपद स्तर पर रोजगार संगम ऋण मेले के अंतर्गत ऋण संबंधी योजनाओं में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित कर बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में उपयोग की जाये।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी प्रेमकांत तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वतः रोजगार स्थापित करने के उददेश्य से जनपद कासगंज के 211 पात्रों को 2.75 करोड़ रू0 का ऋण वितरण किया गया है।