कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लखनऊ में आयोजित हुए सम्मान समारोह में शामिल होकर कायस्थ बंधु एकजुटता का संदेश लेकर लौटे हैं। अतिथियों द्वारा संगठन हित में दिए गए वक्तव्यों को कायस्थ बंधुओं से शेयर किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने बताया कि लखनऊ के सहकारिता भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, पूर्व केबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना, कपाली बाबा, प्रवीर सक्सेना ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि वह समाज को एकजुट बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे। अन्य समाजबंधुओं को भी संगठन से जोड़ेंगे। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में उनके अलावा जनपद से अखिलेश सक्सेना, आरके सक्सेना, अवधेश सक्सेना, आदर्श सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अरविंद सक्सेना,आलोक सक्सेना अतुल सक्सेना भी शामिल हुए।