बदायूँ शिखर
कासगंज: मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्म निर्भर उत्तर प्रदेष रोजगार अभियान शुक्रवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट पर एनआईसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार की उपस्थिति मंे ऋण वितरण, विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंिसंग कार्यक्रम के दौरान जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के दो लाभार्थियों तथा ग्रामोद्योग के एक लाभार्थी को ऋण वितरण किया गया। इसके अलावा समस्त बैंकों द्वारा कोरोना काल में उद्यमियों को 06 करोड़ 20 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया। साथ ही विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को बढ़ई एवं हलवाई ट्रेड की टूल किट का वितरण किया गया।
