कासगंज: उपकृषि निदेशक एम0पी0 सिंह ने बताया कि सभी कृषक जो पी0एम0 किसान सम्मान योजनार्न्तगत लाभ प्राप्त कर रहे है, ऐसे कृषको का आधार वैलीडेशन कराने के उद्देश्य से पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर एक नया लिंक ईकेवाईसी खोल दिया गया है। जिसके लिये किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे/नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थियांे का भी ईकेवाईसी 31 मार्च 2022 तक किया जाना है। ऐसे सभी लाभार्थी कृषक जनसुविधा केन्द्र या स्वंय के मोबाइल से पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन के लिंक से ईकेवाईसी करा लंे, जिससे पी0एम0किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो।