कासगंज: भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेश दायरे को बढ़ाते हुये भारतीय डाक विभाग को अन्य बैंक खातों के साथ वित्तीय लेनदेन को मूर्तिरूप प्रदान करने के लिये डाकघर बचत बैंक खातों में नेफ्ट सेवा प्रारम्भ कर दी गई है। डाकघर बचत बैंक खातों को आईएफएससी कोड प्रदान कर दिया गया है, जिससे अन्य बैंकों के साथ लेनदेन संभव हो सकेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि डाकघर बचत बैंक खाते में इस तरह की प्रक्रिया होने से प्रत्यक्ष लाभार्थी अन्तरण डीबीटी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन क्षेत्रों में जहां बैंकिंग सेवायें उपलब्ध नहीं हैं वहां पर भी डाकघरों के माध्यम से लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से भी दिशा निर्देश जारी कर दें जिससे जनपद में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डाकघरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न डीबीटी योजनाओं का लाभ मिल सके।
————-