कासगंज।भाजपा किसान मोर्च पिछड़ा मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन हर नारायण इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी,पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ खूब सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में मुख्यातिथि आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप रहे।विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत रहे।कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ पंडित दींन दयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।डीएस लोधी और डॉ खूब सिंह लोधी ने अतिथीयों का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यथिति सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा लाल टोपी खतरे की निशानी है। इससे बचके रहना है। योगी सरकार में गुंडे माफिया जेल की हवा खा रहे हैं। सबको एकजुट रह कर फिर बीजेपी की सरकार बनानी है।भाजपा में ही किसानों औऱ पिछड़ों का सम्मान है हमारे उपमुख्य मंत्री भी पिछड़ा समाज से ही आते है  भाजपा सरकार ने घर घर उज्जवला गैस योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन पहुचाये। किसान सम्मान निधि हर किसान को दी जा रही है। जैसा हमारी सरकार ने कहा वैसा किया। सबका विकास बिना किसी भेदभाव के किया। उन्होंने फिर से भारी बहुमत से योगी सरकार को लाने का आवाहन किया। सम्मेलन में डॉ केतसिंह वर्मा, मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक  बॉबी कश्यप,रामनिवास राजपूत, रुचि सोलंकी, सत्यवीर सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी,डॉ शिवप्रताप सिंह,डॉ भूदेव सिंह राजपूत,विष्णुदेव पाठक,जितेंद्र बघेल,,कुलदीप प्रतिहार,हिमांशु उपाध्याय,पंकज सोलंकी, नगर अध्यक्ष भारत गुप्ता, जिला सह संयोजक मंडल अध्यक्ष  शिवेंद्र सिंह राठौर  यशवीर सिंह, बॉबी कश्यप, व नीलू चौहान, प्रदीप बर्मा, कृष्णकांत सिंह,लवकुश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *