कासगंज: चाइल्ड लाइन टीम द्वारा एक लावारिस बालिका को बाल कल्याण समिति कासगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका की आयु लगभग 4 वर्ष है। अपना नाम सुप्रिया, पिता का नाम गंगा प्रसाद बताया है परंतु बालिका अपना पता बताने में सक्षम नहीं है। बालिका का रंग सांवला, फिरोजी और नीले रंग की चैन वाली फ्राक पहने हुये थी, बालिका काले रंग का धागा भी पहने हुये थी। वर्तमान में बालिका राजकीय बाल गृह मथुरा में आवासित है।
यदि बालिका के सम्बंध में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो बाल कल्याण समिति कासगंज या जिला प्रोबेशन अधिकारी/एसडीएम न्यायिक कासगंज विनोद कुमार जोशी के मोबा0 नं0 7518024068 से संपर्क कर अवगत करा दें, जिससे बालिका को उसके परिवार में भेजा जा सके।
—-