कासगंज।अमांपुर क्षेत्र के थरा चीतरा पर शिक्षक परिवर्तन के तहत राजकुमार के यहाँ कोचिंग सेंटर का उद्घाटन रविवार को किया गया जिसमें मंडल उपाध्यक्ष सरिता सिंह द्वारा फीता काटकर सेंटर का उद्धघाटन किया गया
संगठन के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब एव असहाय बच्चो के लिए हमारा संघठन नि: शुल्क कार्य करता है और समाज में परिवर्तन लाने के लिए जगह जगह निःशुल्क कोचिंग सेंटर देता है जिससे समाज में जागरूकता की लहर दौड़ेगी तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सहायता मिलेगी इस मौके पर सुनील पत्रकार तथा LBES जिला मीडिया प्रभारी सुमन कुरील,राजवीर प्रधान, विकास बाबू समाजसेवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।