*सिढ़पुरा।* कस्बे के धुमरी रोड राधिका गार्डन में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वी जयंती समारोह एवं भव्य निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज कासगंज से डी0 एस0 पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह बघेल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सत्य प्रकाश पाल ने किया
कार्यक्रम की पूरी देखरेख सुनील फौजी द्वारा की गई आपको बता दें कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के अनुयायियों एवं पाल एवं बघेल समाज के लोगों द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से जयंती मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं पूरे कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह बघेल ने बताया लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को ऐसा संदेश दिया जिससे समाज को एक नई दिशा मिली आज हम इस जयंती समारोह में हाईस्कूल एवं इंटर पास करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं जिससे ये मिसाल बनी रहे कि निश्चित तौर पर ये बालक आगे चलकर लोकमाता अहिल्याबाई के पद चिन्हों पर चलकर समाज का मार्गदर्शन कर सकें,राजीव कुमार उर्फ राजू पाल ने कहा कि हम इनके संघर्षों से केवल दृढ़ निश्चय करना ही सीखे हैं इस जयंती कार्यक्रम में गंगाराम,ओमकार सिंह रामपाल,नारायण सिंह गयादीन प्रधान,सोनपाल सिंह गजराज सिंह,जबर सिंह, सोनपाल सिंह,सुरेंद्र पाल किशन वीर सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।