कासगंजः जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ, षालिनी रंजन ने बताया कि सर्वे कमिष्नर वक्फ, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा सभी वक्फ, अवकाफ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों को सूचित किया गया है कि केन्द्रीय वक्फ परिषद, जो कि एक संविधानिक निकाय है, मंत्रालय की, कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कियाती योजना का कार्यान्वयन कर रहा है। इस योजना के अन्तर्गत वक्फ सम्पत्तियों की जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 मैपिंग प्रमुख घटकों में से एक है, जिसका उद्देष्य वक्फ सम्पत्तियों पर अतिक्रमण को रोकना है।
तत्क्रम में, उत्तर प्रदेष राज्य सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज वक्फ सम्पत्तियों का जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 मैपिंग कार्य, भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान, कानपुर, अलीगढ़ मुस्लिम विष्वविद्यालय, अलीगढ़, जामिया मिल्लिया इस्लामियां, नई दिल्ली तथा पूर्वोत्तर पर्वतीय विष्वविद्यालय मेघालय को आवंटित किया गया है।
उक्त क्रम में सभी वक्फ/अवकाफ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों को निर्देषित किया जाता है कि उक्त कार्य हेतु सहयोग प्रदान करें, जिससे जनपद की सभी वक्फ सम्पत्तियों की जी0आई0एस0/जी0पी0एस0 मैपिंग आसानी से हो सके।
——–