
कासगंज: वन स्टाप सेन्टर महिला कल्याण विभाग कासगंज की टीम ने केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नदरई गेट कासगंज में बालिकाओं एवं महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं को महिला हेल्प लाइन 181, 1098, 1076, 102, 108, 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस हेल्पलाइन के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, छेड़छाड़, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, तत्काल पुलिस सहायता, रेस्क्यू वैन, पुलिस विभाग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, स्पाॅन्सरशिप आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वन स्टाप सेन्टर की पूरी टीम जिसमें सेंटर मैनेजर प्रियंका,यादव, काउन्सलर मनीषा पाठक, केस वर्कर सन्घ्या पाल, अनुज कुमार, पुलिस आरक्षी कुमकुम शर्मा आदि मौजूद रहीं।
