पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.05.2022 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 84/2022 धारा 147/148/149/308/452/323/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त मुनेश पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम पिलोय सराय थाना सोरों जनपद कासगंज को ग्राम पिलोसराय से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वांछित अभि0 का विवरण-*
• मुनेश पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम पिलोय सराय थाना सोरों जनपद कासगंज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश प्रसाद भारद्वाज थाना सोरों जनपद कासगंज ।
2. व0उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।
3. उ0नि0 श्री रामलाल थाना सोरों जनपद कासगंज ।
4. का0 880 सुनील कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
5. का0 नरेन्द्र मावी थाना सोरों जनपद कासगंज ।