कासगंज: शनिवार को स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति व वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती डी.निवी. मूर्ति के नेतृत्व में जनपद के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप कराया गया, इस अवसर पर जिला अस्पताल कासगंज एवं कलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीमों द्वारा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया, तत्पश्चात कुछ पुलिसकर्मियों को बीमारियों हेतु दवाई वितरित की गई, इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यस्तता पूर्ण जीवनशैली के बीच मे स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के संबंध में वेलफेयर सोसाईटी की अध्यक्षा श्रीमती डी.निवी. मूर्ति एवं डॉक्टरों की टीम द्वारा महत्त्वपूर्ण सुझाव देकर स्वस्थ व निरोग रहने हेतु जागरूक किया गया ।
शिविर में प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक, महिला चिक्त्सक डॉ मोहसिना, डॉ लवली, डॉ उमाशंकर, डॉ0 राकेश गौतम, डॉ0 जतिन शर्मा, डॉ प्रगति आदि मौजूद रहे ।