कासगंज : भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत जियाउद्दीनपुर, ततारपुर माफी, पदारथपुर, गढका, हरसेना, पचोरा जंगल, बढोला, कुढा में जन चौपाल लगाई गई। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जानकारी दी गई।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश साहू, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविन्द्र ब्रह्मचारी ने गांव पचोरा जंगल में आयोजित जन चौपाल में सरकार की योजनाएं गिनाईं। रमेश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। अब विकसित भारत का संकल्प लेकर भाजपाई आगे बढ़ रहे हैं। मोदी, योगी और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र को उत्थान के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को भय मुक्त, गरीबी मुक्त, सर्वस्पर्शी व उच्च प्रदेश बनाने का कार्य किया है। जियाउद्दीनपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास जारी है। इस दौरान सर्वेश दुबे, कुलदीप प्रतिहार, मुकेश राजपूत, केके सक्सेना मौजूद रहे।