कासगंज: समस्त हैण्डपम्प रखे जायेंगे संचालित। मनरेगा कार्यों में महिलाओं और अनु0 वर्ग की बढ़ायें सहभागिता-जिलाधिकारी
चयनित 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराकर आधुनिक सुविधाओं से कराया जायेगा सुसज्जित।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि किसानों को फसल के लिये पानी की उपलब्धता बनाये रखें। सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचायें। 38 में से 32 नहरों में टेल तक पानी पहुंचने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिये कार्मिकों को लगाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुसार 63 सोलर पम्प शीघ्रता से लगाये जायें। भूगर्भ जल की समीक्षा में बताया गया कि विकास खण्ड गंजडुण्डवारा, पटियाली व कासगंज सेमी क्रिटीकल श्रेणी में हैं। बैठक में बताया गया कि गौ आश्रय स्थलों से अब तक 1553 गौवंश सहभागिता मंे दिये गये हैं। अब तक 75 प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण हो चुका है, 15 जुलाई 2023 तक शतप्रतिशत टीकाकरण हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प हेतु चयन कर लिया गया है, इन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराया जायेगा। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त कराने के लिये सोरों में पॉलीथीन नियंत्रण अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने के लिये समस्त हैण्डपम्पों को संचालित रखा जाये। जिन 1272 हैण्डपम्पों का रिबोर होना है, उनके पाइप निकलेंगे, जिनका सदुपयोग किये जाने हेतु कार्ययोजना बनायें। हैण्डपम्पों के आसपास साफ सफाई रखी जाये, जलभराव और गंदगी न रहे। 05 अवशेष पंचायत भवन निर्माण के सम्बंध में बताया गया कि कार्य हो रहा है, 03 का कार्य छत तक है, जो शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। मनरेगा कार्यों में महिलाओं एवं अनु0 वर्ग की सहभागिता बढ़ाई जाये। जिले की 426 राशन की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी राशन की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें और राशन वितरण की जांच कराई जाये। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 15 जून से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफ लाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। जून माह के अंत में विवाह की तारीय तय की जायेगी।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये जिले में चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मातृत्व मृत्यु दर, हेल्थ वेलनेस सेन्टर की जानकारी ली। परिवार नियोजन के अंतर्गत बताया गया कि 08 नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया गया है, जिनमंे 61 महिलाओं द्वारा नसबंदी कराई गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुरूष नसबंदी बढ़ाई जाये।
जनपद में दिव्यांगजन पेंशन के 8037 लाभार्थी हैं। पिछड़ा वर्ग के पात्रों के लिये शादी अनुदान हेतु 15 जून से पोर्टल खुलेगा। योजना के तहत पात्रों को 20 हजार रू0 शादी अनुदान दिया जाता है। बैठक में सभी बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, बीएसए, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———–