कासगंज: विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की दिव्यांगता का आकंलन कर पुनः दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विकास खण्डों में मेडिकल असेसमेन्ट कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 03 नवम्बर को विकास खण्ड सिढ़पुरा, 10 नवम्बर को विकास खण्ड सहावर, 17 नवम्बर 2022 को विकास खण्ड अमांपुर तथा 23 नवम्बर को विकास खण्ड पटियाली में मेडिकल असेसमेंट कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। बच्चों की स्क्रीनिंग करने के उपरांत चिन्हित विकलांग बच्चों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी कराया जायेगा।
——————-