बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

कासगंजः शासन के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड कासगंज के प्रांगण में स्थित जिला प्रशिक्षण अधिकारी कार्यालय के सभागार में 20 नवम्बर 2021 को ’आवास दिवस’ के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता करते हुय सांसद के प्रतिनिधि केत सिंह वर्मा ने कहा कि आवास विहीन गरीबों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया गया था और इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि योजना का तीसरा चरण अप्रैल 2019 में प्रारम्भ किया गया है तथा इसे मार्च 2022 तक हर पात्र को आवास मुहैया कराते हुए पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके तहत लगातार पात्रों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नवल किशोर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं में बिचौलियों और दलालों का दखल समाप्त करते हुए योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब आवास विहीन को छत मुहैया कराने के लिए संकल्पित है और उसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग दलालों या बिचौलियों के झांसे या चक्कर में न पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि पात्र हैं तो सीधे विभागीय अधिकरी से सम्पर्क करें और योजना का लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।

पी0डी0 डीआडीए/डीसी एनआरएलएम रामायण सिंह यादव ने सभागार में उपस्थित लाभार्थियों को  प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड के बारे में बताया। उन्होंने अपील की कि वे सब अपने निकटतम सीएचसी या सीएसी सेन्टर पर जाएं तथा अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवाएं और ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं जिससे उन्हें निःशुल्क बीमा योजना सहित श्रम विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का लाभ भी मिल सके। उन्होंने महिला लाभार्थियों का आहवान किया कि वे सब स्वयं सहायता समूहों का गठन कर रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य तमाम तरह रोजगार परक कार्य शुरू करें जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें।

इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी तथा लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *