कासगंज: राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस समारोह मनाया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास खण्ड कासगंज परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा के0पी0 सिंह सोलंकी, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि बाॅबी कश्यप की उपस्थिति में जनसहभागिता के साथ उत्तर प्रदेश दिवस तथा राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में टाॅपर रहीं छात्राओं, हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की मेधावी छात्राओं तथा वाल पेंटिंग, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा बीसी सखियों आदि को जिलाधिकारी एवं अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं साड़ी वितरित कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह योजना आदि से लाभांवित कराया गया। उद्यान विभाग द्वारा 05 लाभार्थी किसानों को फूलगोभी, टमाटर, मसाला मिर्च की खेती व मिनी स्प्रिंकलर योजना हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 लाभार्थियों को वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग द्वारा 13 मत्स्य पालकों को मछुआ दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा 20 बी0सी0 सखियों तथा 15 बैंक सखियों को प्रशस्तिपत्र तथा साड़ी वितरण कराकर लाभांवित कराया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले जनपद के 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित कराया गया। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 05 महिला लाभार्थियों को कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया गया। इसके साथ ही समस्त विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को समारोह में सम्माानित कराया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में प्रोबेशन विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, पंचायती राज विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, कौशल विकास, डूडा, लीड बैंक, कृषि विभाग, गन्ना, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अनेकों विभागों द्वारा भव्य विभागीय स्टाल लगाकर जनसामान्य को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।
————–