कासगंज: शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिये सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों तथा कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में आज गुरूवार 05 जनवरी 2023 को विकास खण्ड कार्यालय परिसर गंजडुण्डवारा के सभागार में रोजगार मेला तथा कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिये आवश्यक परामर्श दिया जायेगा।
विकास खण्ड कार्यालय परिसर अमांपुर के सभागार में शुक्रवार 06 जनवरी 2023 को रोजगार मेला तथा कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 200 रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट तथा स्नातक उत्तीर्ण इच्छुक बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड एक्स-10, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, आधार कार्ड, रिज्यूम एवं दो फोटो अवश्य साथ लेकर आयें।
रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवा सम्मिलित होकर रोजगार से जुड़ने का लाभ उठायें तथा अपना भविष्य उज्जवल बनायें।
————-