कासगंज -भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को मोटे अनाज का वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस संदर्भ में FSSAI एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद कासगंज में दिनांक 21 3 2023 को मिलेट्स पर फोकस करते हुए ईट राइट मिलेट मेला का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार विकास भवन कासगंज पर किया जा रहा है।

इस मेले का प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को मोटे अनाज के उपयोग से होने वाले लाभ व खानपान की आदतों में सुधार लाना वाह गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली को अपनाया जाना है इसके लिए जिलाधिकारी कासगंज द्वारा विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कासगंज को ईट राइट मिनट मेले का आयोजन हेतु निर्देशित किया है। इस मेले में कासगंज व अन्य जनपदों से भी मिलेट्स से संबंधित अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता विविधता व्यापारिक सहयोग आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मेले में सम्मानित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारी गण की उपस्थिति में आम जनमानस स्कूल के बच्चों एफपीओ आदि से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।

मेले में अन्य आकर्षण के अलावा मौके पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच हेतु एक स्टाल लगाया जाएगा

विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चों हुआ आम जनमानस को सम्मिलित करते हुए जागरूकता अभियान हेतु सुबह 8:00 बजे से नगर पालिका परिसर कासगंज से प्रभु पार्क तब ईट राइट वाकाथन( पैदल मार्च) का आयोजन किया जा रहा है। आप सब मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *