बदायूँ शिखर
कासगंजः जिला प्रषासन के निर्देषों के अनुपालन में विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों की आज कोरोना की जाॅच करायी गयी। विकास भवन में 100 सैम्पल लिये गये। लेकिन संख्या अधिक होने के कारण अलग से तिथि का निर्धारण किया जायेगा जिससे षतप्रतिषत कर्मियों की कोरोना जाॅच हो सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियत अधिकारियों की टीम ने जाॅच के सैम्पल एकत्र किये गये।
