बदायूँ शिखर

कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार कलेक्ट्रेट भवन के अलावा अब विकास भवन के गेट पर भी हेल्प डेस्क स्थापित कर प्रत्येक व्यक्ति की जांच के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अब विकास भवन स्थित किसी भी विभाग, अनुभाग, कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। नाम, पता और मोबाइल नं0 दर्ज कराने और सेनेटाइजर लगाने के बाद मास्क लगा होने पर ही परिसर में प्रवेष की अनुमति दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देष जारी किये हैं कि प्रत्येक कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर सेनेटाइजर लगाने की व्यवस्था की जाये। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेष न करें। कार्यालय में आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग अवष्य की जाये। सभी कार्मिक मास्क का प्रयोग करें। कार्यालयों में सभी कार्मिक सोषल डिस्टेंस बनाये रखते हुये कार्य करें। कार्यालय में किसी व्यक्ति के आने पर पटल सहायक कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान करें। फील्ड के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *