कासगंज (सू0वि0)। अग्रणी जिला प्रबन्धक महेश प्रकाश ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 8 से 12 फरवरी 2021 के दौरान वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान का विषय है-क्रेडिट अनुशासन का विकास और आवश्यकता के अनुसार वित्तीय अधिकृत संस्थानों से लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहन। इस सप्ताह के दौरान आम जनमानस को ऋणों की समय पर वापिसी और क्रेडिट स्कोर , केवल अधिकृत संस्थानों से उधार लेना और जिम्मेदारी से उधार लेना आदि विषयों पर जागरूक करने हेतु अग्रणी जिला कार्यालय तथा विभिन्न बैंकों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
जिला पंचायत की बैठक आज।
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पंचायत, चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज 09 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे, जिला पंचायत सभागार में, जिला पंचायत कासगंज की बैठक होगी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।
ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 10 फरवरी को लगाया जायेगा जागरूकता शिविर
कासगंज (सू0वि0)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि ग्राम बड़ा गांव विकास खण्ड सहावर में 10 फरवरी 2021 को अपरान्ह 12ः30 बजे से ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्योगों के स्थापनार्थ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया है कि शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठायें।